सपना संगीता बंद, औरों में कहां दम था, के आखिरी शो के साथ दोनों ने तोड़ दिया दम

 

Sapna sangeeta closed, with the last show of Auron mein kahan dum tha both of them broke their breath

तलाश समाचार, इंदौर

फिल्म औरों में कहां दम था के आखिरी शो के साथ शहर के दो और बेहतरीन टाकीज़ सपना-संगीता ने भी दम तोड दिया। अर्थात ये दोनों टाकीज भी बन्द हो गए। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि इन्हें हमेशा के लिए बन्द कर दिया गया है या कुछ रिनोवेशन के बाद इन्हें फिर शुरू किया जायेगा। हालांकि कल हुए औरौ में कहां दम था के आखिरी शो के बाद ही रात को ही प्रोजेक्टर, फर्नीचर आदि निकालने का काम भी शुरु हो गया। 1984 में फिल्म बलिदान और फिल्म लोरी के प्रदर्शन के साथ शुरू हुए इन सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों की लोकप्रियता का आलम यह है कि जहां ये स्थित है उस मार्ग का नाम ही सपना-संगीता रोड हो गया है।

अपुष्ट सूत्रों के अनुसार सिंगल स्क्रीन के साथ 40 साल पहली शुरू हुए इन दोनों टाकीजो के इस तरह बन्द होने के पीछे आयनॉक्स और पीवीआर है। करीब 20 साल पहले इन दोनों का संचालन ऑयनाक्स ने लेने के बाद तीन मल्टीप्लेक्स शुरु किये थे। महंगे टिकट और खानपान से दर्शकों की क्षमता घटती गई। और आज यह स्थिति बन कि बिजली बिल भरने के साथ टाकीज प्रबंधन को कर्मचारियों की सैलेरी पेमेंट में भी दिक्कत आ रही है। जिसके चलते ही यह निर्णय लिया गया है। हालांकि स्थिति अभी भी अनिश्चित है कि ये दोनों टॉकिज हमेशा के लिए बंद हो रहे हैं। या इन्हें कुछ सुधार कार्य के बाद पुनः शुरु किया जायेगा  या इनकी जमीन पर भी अन्य बन्द टाकीजो की तरह मल्टी स्टोरी या काम्प्लेक्स बनेंगा।

Post a Comment

0 Comments