इंदौर | तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम में जानवरों की चर्बी मिले घी सप्लाई मामले के विरोध में आज 25 सितम्बर बुधवार को इंदौर के संत समाज द्वारा एक बड़ा आंदोलन छत्रीबाग स्थित श्री व्यंकटेश देवस्थान मंदिर में आयोजन कर उसके तहत ज्ञापन यात्रा निकाली जा रही है जिसके लिए पूर्ण हिंदू समाज से आह्वान किया गया है कि इस विरोध यात्रा में शामिल हो इस यात्रा में शहर के सभी प्रमुख मंदिरों के प्रमुख सेवादार और पुजारी भी सम्मिलित होंगे।
श्रीलक्ष्मी वेंकटेश
देवस्थान छत्रीबाग, इंदौर के श्री विष्णुप्रपन्नाचार्य जी महाराज ने इस हेतु जारी अपील
में कहा कि हिन्दू समाज के आस्था का केंद श्री तिरुपती बालाजी मंदिर के लडू प्रसाद
में पशु की चर्बी और मछली के तेल की मिलावट का जो घोर कृत्य किया गया है, इसमें आरोपी
माफ नहीं किया जाए एवं उचित दंड दिलवाने हेतु समस्त संत समुदाय एवं सामाजिक एवं व्यापारिक
संगठनों द्वारा धर्म रक्षण हेतु ज्ञापन यात्रा 25 सितंबर 2024, बुधवार सायं 4 बजे से
पावन सिद्ध धाम श्रीलक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान, छत्रीबाग से कलेक्टर ऑफिस, इंदौर तक
आयोजित की जा रही है।
0 Comments