धार। पुलिस मुख्यालय भोपाल ने आपराधिक प्रकरणों, विभागीय जांचों में संलिप्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को थानों अथवा महत्वपूर्ण पदस्थापना स्थलों से हटाने के निर्देश जारी किए हैं। इसी क्रम में धार जिले के धामनोद थाने में पदस्थ थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार दूधी को तत्काल प्रभाव से उनके वर्तमान पद से हटाकर रक्षित केन्द्र धार में अटैच कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय द्वारा 17 जून 2025 को जारी आदेश के मुताबिक, जिन पुलिस अधिकारियों अथवा कर्मचारियों पर आपराधिक प्रकरण लंबित हैं, अथवा जिनके विरुद्ध विभागीय जांचें चल रही हैं, उन्हें थानों, क्राइम ब्रांच या किसी भी महत्वपूर्ण कार्यस्थल पर पदस्थ नहीं रखा जाएगा।
उक्त आदेशों के अनुपालन में धार जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने आदेश के माध्यम से निरीक्षक दूधी को धामनोद थाने से हटाकर रक्षित केन्द्र धार में पदस्थ किया है। आदेश में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि निरीक्षक दूधी आगामी आदेश तक रक्षित केन्द्र धार में ही रहेंगे।
पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश की सभी इकाइयों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि आपराधिक प्रकरणों अथवा विभागीय जांचों में संलिप्त किसी भी अधिकारी को थानों अथवा फील्ड ड्यूटी पर न रखा जाए और इस संबंध में जानकारी समय-सीमा में मुख्यालय को भेजी जाए। धार जिले में की गई यह कार्रवाई पुलिस विभाग में अनुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
0 Comments