नशा मुक्ति अभियान: इंदौर जिले में 30 जुलाई तक विशेष कार्यक्रम

 


ओरिस्थान में हुआ आयोजन

 ज्ञान सिंह यादव, इंदौर|

 मध्य प्रदेश शासन द्वारा पूरे प्रदेश में  30 जुलाई 2025 तक नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे की लत से बचाना और समाज में नशे के विरुद्ध जनजागरूकता फैलाना है।

इसी कड़ी में इंदौर जिले के ओरिस्थान क्षेत्र में मंगलवार को विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, समाजसेवियों और अधिकारियों ने भाग लिया। नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रदर्शनी, नशा मुक्ति शपथ और संवाद सत्र के ज़रिए लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया।

मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने इस अभियान को प्रदेश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा:

“नशा केवल व्यक्ति नहीं, पूरे समाज को नुकसान पहुंचाता है। हम सभी को मिलकर इसे जड़ से खत्म करना होगा।”


 इंदौर के पुलिस कमिश्नर श्री संतोष सिंह ने अभियान को लेकर कहा:

“नशे के विरुद्ध यह लड़ाई अकेले सरकार की नहीं है, बल्कि समाज के हर नागरिक की है। पुलिस प्रशासन इस अभियान में पूर्ण रूप से सक्रिय भूमिका निभा रहा है, ताकि युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके।”

इंदौर जिले में यह अभियान पुलिस विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से चलाया जा रहा है। विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों और सामुदायिक स्थानों पर रैलियाँ, कार्यशालाएँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

ओरिस्थान के कार्यक्रम की तस्वीरों में देखा गया कि विद्यार्थियों ने पोस्टर प्रदर्शनी में रचनात्मक संदेश दिए, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनजागरूकता बढ़ाई और सभी ने सामूहिक रूप से नशा मुक्ति की शपथ ली।

Post a Comment

0 Comments