धार पुलिस महकमे में बड़े फेरबदल की सुगबुगाहट

धामनोद टीआई लाइन अटैच, नेमा को दो बड़े थानों की कमान मिलने के कयास!


धामनोद टीआई लाइन अटैच, नेमा को दो बड़े थानों की कमान मिलने के कयास!

जीवन डोंडिया, धार। 

धार जिले की पुलिस प्रशासनिक सेटअप में बड़ा उलटफेर सामने आया है। धामनोद थाना प्रभारी संतोष कुमार दूधी पर चल रही विभागीय जांच के चलते धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने उन्हें तत्काल प्रभाव से डीआरपी लाइन अटैच कर दिया है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है और चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। खास बात यह है कि दूधी के हटने के बाद धामनोद थाना प्रभारी की कुर्सी के लिए सबसे प्रबल दावेदार के तौर पर कानवन थाना प्रभारी अभय नेमा का नाम तेजी से उभरकर सामने आया है। 

सूत्रों के मुताबिक अभय नेमा को भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय के बड़े अफसरों का मजबूत आशीर्वाद प्राप्त है। यही वजह है कि उनके नाम पर सिर्फ धामनोद ही नहीं, बल्कि औद्योगिक नगरी पीथमपुर जैसे बेहद संवेदनशील थाना क्षेत्र के लिए भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है। जानकारों का कहना है कि धामनोद और पीथमपुर, दोनों ही थाने धार जिले के सबसे महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण थानों में गिने जाते हैं, जहां कानून-व्यवस्था बनाए रखना किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है। ऐसे में पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह किसी ऐसे अफसर को जिम्मेदारी सौंपना चाहते हैं, जिसकी छवि न सिर्फ सख्त बल्कि अपराधियों के लिए खौफनाक हो। और यही जगह अभय नेमा की प्रोफाइल को मजबूत करती है। दरअसल, अभय नेमा की गिनती धार पुलिस के दबंग और एक्शन मोड वाले अफसरों में होती है। उनके कार्यकाल में सट्टा, जुआ और अवैध शराब के धंधों पर जिस तरह से नकेल कसी गई, उसने अपराधियों को इलाका छोड़कर पलायन करने पर मजबूर कर दिया था।

 पुलिस सूत्रों के मुताबिक नेमा की सक्रियता और कार्यशैली ने कानून तोड़ने वालों की कमर तोड़कर रख दी थी। अब पूरा पुलिस महकमा इस बात पर नजरें गड़ाए बैठा है कि आखिर अभय नेमा को धामनोद की कमान मिलती है या पीथमपुर की। या फिर उन्हें दोनों ही थानों में से किसी एक बड़े थाने में तैनात कर प्रशासन अपराध पर और ज्यादा शिकंजा कसने की रणनीति बनाएगा। फिलहाल धार पुलिस महकमे में बदलाव की यह आहट किसी बड़े तूफान के संकेत दे रही है। आने वाले दिनों में धार जिले में पुलिस की कमान संभालने वाले चेहरों पर सबकी नजरें टिक गई हैं।

Post a Comment

0 Comments