कनाड़िया थाना पुलिस ने चंद घंटों में महिला के अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश

 


  • मकान मालिक ने जनेऊ से गला घोंटकर की हत्या! 
  • अवैध संबंधों के बाद शादी का दबाव बना रही थी किराएदार


इंदौर की कनाड़िया थाना पुलिस ने चंद घंटों में महिला के अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी की गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अवैध संबंध के चलते महिला को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने कनाड़िया के घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज चेक किये और उसके बाद जब कड़ी जोड़ी गई तो मामला सीधे महिला के नए किराये के घर तक पहुंचा। जिसके मकान मालिक दिनेश पिता हरप्रसाद मिश्रा से पूछताछ की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।



इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र के बिचौली हप्सी में एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। ये लाश बड़वानी की रहने वाली 44 वर्षीय भगवतीबाई पति आशाराम मेवाड़े की थी। जानकारी के मुताबिक महिला इंदौर में अपने बच्चो को बताए बगैर 2 महीनों से अलग रह रही थी और हाल ही में उसने विराट नगर इलाके में किराये के कमरे को खाली किया था। इसके बाद वो दो महीने पहले मूसाखेड़ी इलाके के एक मकान में रहने लगी। इसी बीच अचानक उसका शव मिला जिसकी प्रारंभिक तफ्तीश में पुलिस ने हत्या की आशंका जताई थी और पुलिस को शक महिला के बेटों पर था। लेकिन हत्या की सच्चाई जानकर पुलिस भी हैरान रह गई।

Post a Comment

0 Comments