अयोध्या में विराजे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव, आइडिया मल्टी में दिखा भक्ति का महाकुंभ

 


तलाश समाचार, इंदौर

अयोध्या में विराजमान भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के पावन अवसर पर मुसाखेड़ी स्थित आइडिया मल्टी में श्रद्धा, भक्ति और सनातन संस्कृति का भव्य संगम देखने को मिला। समग्र हिन्दू सनातनी परिवार के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।



कार्यक्रम को लेकर आइडिया मल्टी में पिछले कई दिनों से जोर-शोर से तैयारियां चल रही थीं। पूरे परिसर को भगवा ध्वजों से सजाया गया था, जिससे वातावरण पूरी तरह राममय नजर आया। दीप प्रज्ज्वलन और भक्ति संगीत ने धार्मिक उल्लास को और अधिक बढ़ा दिया।


रात्रि 7:30 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने एक स्वर में जय श्रीराम के जयघोष लगाए। इसके बाद भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए और पूरा परिसर भक्तिरस में डूब गया।


आरती के पश्चात छप्पन भोग के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे की व्यवस्था को लेकर आयोजकों द्वारा विशेष प्रबंध किए गए थे।



आयोजकों ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में सनातन संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाना, सामाजिक एकता को मजबूत करना और भक्ति भाव को सशक्त करना है। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं श्रद्धापूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।






Post a Comment

0 Comments