श्री साईं बाबा प्रचार केंद्र इंदौर का नया अभियान 22 मार्च से प्रारंभ

 

श्री साईं बाबा प्रचार केंद्र इंदौर का नया अभियान 22 मार्च से प्रारंभ

श्री साईं सच्चरित्र नियमित पारायण/पाठ करने का विश्व कीर्तिमान अभियान 

इंदौर। श्री साईं बाबा प्रचार केंद्र इंदौर का नया अभियान श्री साईं सच्चरित्र नियमित पारायण/पाठ करने का विश्व कीर्तिमान अभियान गुड़ी पड़वा के पावन अवसर अर्थात 22 मार्च बुधवार   को  साईं सेवक अरविंद सिंह गौर संचालक श्री साईं बाबा प्रचार केंद्र इन्दौर के विश्वकर्मा नगर  द्वारा प्रारंभ किया जायेगा‌ इस अभियान के बारे में साई सेवक अरविंद सिंह गौर ने बताया कि यह अभियान 22 मार्च बुधवार को प्रारंभ होगा और श्री साईं बाबा से यह प्रार्थना है कि  यह अभियान का कभी समापन ना हो और सभी साईं मंदिरों/ साईं भक्तों /साईं परिवारों/ साईं ट्रस्ट / साईं भजन मंडली द्वारा श्री साईं सच्चरित्र नियमित पारायण/पाठ करने का विश्व कीर्तिमान अभियान बनाने में सहयोग अवश्य देवें।

श्री साई प्रचार केंद्र इंदौर कि विश्वव्यापी अभियान के तहत श्री साई सच्चरित्र ग्रंथ (किसी भी भाषा का)  नियमित पारायण/पाठ प्रतिदिन एक-एक अध्याय का पारायण/पाठ विश्वव्यापी अभियान के श्री साई प्रचार केंद्र इंदौर के संचालक साई सेवक अरविन्द सिंह गौर ने बताया की श्री साई सच्चरित्र ग्रंथ एक मात्र ऐसा ग्रंथ है  जिसे श्री साई बाबा ने अपने परम भक्त श्री गोविंद दाभोलकर अर्थात हेमाडपंत जी जिन्होंने श्री साईबाबा की अनुमति लेकर मराठी भाषा में लिखा गया। जिसमें श्री साईं बाबा की जीवनी एवं शिर्डी में प्रथम आगमन से समाधीपर्यंत सभी का बातों साईं बाबा के उपदेश, अमृत वचन एवं ज्ञान का समावेश किया गया है ।

श्री साई सच्चरित्र ग्रंथ को श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट शिर्डी दवारा इसका मूल मराठी भाषा में प्रकाशन किया गया है और इनके द्वारा इस ग्रंथ का हिन्दी/अंग्रेजी भारत के सभी भाषाओं में अनुवाद किया गया है। श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट शिर्डी के शिर्डी में पुस्तक बिक्री केंद्रों पर सभी भाषाओं में उपलब्ध रहती है जहां श्री साईं बाबा संबंधित समस्त ग्रंथ एवं अन्य साईं साहित्य के साथ ही साईं बाबा के मूल चित्र एवं नववर्ष की डायरी एवं कैलेंडर भी उपलब्ध रहते हैं।

साईं सेवक अरविंद सिंह गौर ने श्री साईं सच्चरित्र ग्रंथ के बारे में बताया कि यह  ग्रंथ सभी साई भक्तों के यहा होना चाहिए एवं समय समय पर उसका पारायण /पाठ करना चाहिए और इसके व्यापक प्रचार-प्रसार में अपनी सेवा देनी चाहिए जिससे अन्य भक्त भी श्री साई सच्चरित्र ग्रंथ का पारायण/पाठ करे और पुण्य लाभ प्राप्त करें इसके लिए समस्त साई भक्त अपने और अपने परिजन के जन्मदिवस और अन्य मांगलिक कार्य में ना सिर्फ इसका पारायण करें और अपने एवं  परिजनों के जन्मदिवस शादी में श्री साई सच्चरित्र ग्रंथ का उपहार जरूर देना चाहिए जिससे सभी व्यक्ति को श्री साईं सच्चरित्र ग्रंथ उपलब्ध हो सके और वह भी उसका पारायण/पाठ करके बाबा के उद्देश्यों को आत्मसात करें और श्री साईं बाबा से अभिन्नता प्राप्त हो सके इसी कारण साईं भक्तों के साथ आप भी पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें। श्री साई सच्चरित्र ग्रंथ (किसी भी भाषा का) नियमित पारायण/पाठ प्रतिदिन एक-एक अध्याय का पारायण/पाठ विश्वव्यापी अभियान की विशेषता इस प्रकार है। 



श्री साई सच्चरित्र ग्रंथ नियमित पारायण/पाठ की पुजन विधी इस प्रकार है 

सर्व प्रथम श्री गणेश जी श्री साई बाबा का स्वरूप पटीये पर स्थापना कर उनकी पुजन के बाद एक कलश की स्थापना करने दीप प्रज्वलित कर श्री गणेश जी श्री साईबाबा की अष्टवन्ध से पूजन करे इसके बाद श्री साई पुस्तक की पूजन करें।

श्री साई सच्चरित्र ग्रंथ नियमित पारायण/ पाठ के तहत आप सब अपने निवास स्थान में दैनिक पूजा-पाठ के बाद श्री साई सच्चरित्र ग्रंथ नियमित पारायण/ पाठ में प्रतिदिन एक-एक अध्याय का पाठ करना चाहिए श्री साई सच्चरित्र ग्रंथ नियमित पारायण/ पाठ/ नियमित पारायण में आपका 52 दिन में पूर्ण होगा श्री साई सच्चरित्र ग्रंथ नियमित पारायण/ पाठ के समापन के बाद श्री गणेश जी की साईबाबा की महाआरती करे चावल की खिचड़ी का प्रसाद एवं  मिठाई का नैवैध लगाकर महाप्रसाद का वितरण करे।


Post a Comment

0 Comments