एमवाय अस्पताल को प्रदेश में अव्वल बनाना हैं -डीन

एमवाय को मिली रोटेन डेल्टा विस्कोइलास्टिक मशीन, उद्घाटन


इन्दौर। एमवाय हॉस्पिटल के इम्यूनो हेमेटोलॉजी एवं बल्ड ट्रांसफ्यूजन विभाग में रोटेन डेल्टा विस्कोइलास्टिक मशीन का शनिवार को उद्घाटन हुआ। यह प्रदेश स्तर की पहली मशीन होगी। 

यह मशीन एमवाय के अलावा अभी तक प्रदेश के किसी भी शासकीय अस्पतालों में उपलब्ध नहीं है, अपितु प्राईवेट में भी अभी उपलब्ध नहीं है जो निश्चित ही बड़ी उपलब्धि है। रोटेन डेल्टा विस्कोइलास्टिक मशीन का उद्घाटन सांसद शंकर लालवानी, विधायक गोलू शुक्ला, मेडिकल कालेज के डीन डॉ. अरविंद घंघोरिया, आईएचबीटी के विभाग अध्यक्ष डॉ. अशोक यादव की उपस्थिति पर किया गया। इस दौरान स्टाफ भी मौजूद रहा। 

यह मशीन वारफन कम्पनी की रोटेम डेल्टा है जो एक विस्कोइलास्टिक परीक्षण उपकरण है जो पूरे रक्त में थक्के बनने की प्रक्रिया को मापता है, जिससे जमावट की स्थिति का तेजी से आकलन होता है। यह वास्तविक समय में थक्के के गठन, स्थिरता और विघटन का आकलन करने के लिए रोटेम तकनीक का उपयोग करता है। यह तकनीक रक्तस्राव विकारों के तेजी से निदान और उपचार की अनुमति देती है। ट्रांसफ्यूजन निर्णयों को निर्देशित करने और रोगी देखभाल को अनुकूलित करने में मदद करती है। खासकर सर्जिकल और आघात सेटिंग्स में। 

रोटेम का उपयोग सर्जिकल सेटिंग्स में होता है

इम्यूनो हेमेटोलॉजी एवं बल्ड ट्रांसफ्यूजन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं एमवाय के सुपरिटेंडेंट डॉ. अशोक यादव ने कहा, आईएनजी रोटेम (रोटेशनल थ्रोम्बोएलास्टोमेट्री), ट्रामा में कोगुलोपैथी (टीआईसी) का आकलन और ट्रामा के प्रबंधन तथा रोटेम का उपयोग विभिन्न सर्जिकल सेटिंग्स में किया जाता है, जिसमें कार्डियक सर्जरी, लीवर प्रत्यारोपण और प्रसूति विज्ञान, सेप्सिस, तीव्र यकृत विफलता और अन्य गंभीर रूप से बीमार स्थितियों वाले रोगियों में जमावट असामान्यताओं का आकलन और प्रबंधन करने में काम आती है। 

मकसद एमवाय को उत्कृष्ट बनाना

मेडिकल कालेज के डीन डॉ. अरविंद घंघोरिया ने कहा कि उनका मकसद एमवाय अस्पताल को  उत्कृष्ट बनाना है। सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं एवं सुविधाओं को बेहतर सुचारू रूप से कार्यवाहित एवं सरल बनाना है, साथ ही दवाई उपलब्ध कराना है। चिकित्सकों की उपलब्धता जटिल प्रक्रिया को सरल बनाना, मरीज के समय की बचत, उत्कर्ष उपचार के साथ चिकित्सा के क्षेत्र में नई रिसर्च को बढ़ावा देना एवं अस्पताल को प्रदेश में अव्वल बनाना हैं।

Post a Comment

0 Comments