वीर क्रांतिकारी तुलाराम की प्रतिमा स्थल को मुख्यमंत्री के भाई ने देखा

वीर क्रांतिकारी तुलाराम की प्रतिमा स्थल को मुख्यमंत्री के भाई ने देखा


इंदौर। यादव समाज कोर कमेटी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं रेवाड़ी के नरेश वीर प्रतापी राव तुलाराम यादव की प्रतिमा स्थापना के लिए जोरशोर से काम कराया जा रहा है। 

यादव समाज कोर कमेटी के माध्यम से टी.सी.एस. चौराहे पर राज्य शासन द्वारा स्थापित हो रही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राव तुलाराम जी की प्रतिमा के निर्माण स्थल का अवलोकन आज वरिष्ठ समाजसेवी और माननीय मुख्यमंत्री के बड़े भाई  नारायण यादव (उज्जैन) द्वारा किया गया, मूर्ति स्थापना के कार्यों की जानकारी अध्यक्ष गुलशन यादव ने आपको दी। 

श्री यादव ने वीर क्रांतिकारी राव तुलाराम यादव को स्मरण करते हुए कहा कि उनके अतुलनीय योगदान को पूरा देश भूल नहीं सकता है। वे ऐसे वीर योद्धा थे, जो लगातार विजय की ओर बढ़ते रहे, और ब्रिटिश सेना को हर मोर्चे पर लोहा लेकर डटकर सामना किया। इस अवसर पर समाज के प्रबुद्धजन और प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे। यह जानकारी यादव समाज कोर कमेटी के मीडिया प्रवक्ता राजेश यादव ने दी है।

Post a Comment

0 Comments