रोबोर्ट चौराहा के पास श्रद्धाश्री कालोनी के पास श्रीधर किराना के अनिल शर्मा एवं उनके व्यापारी व मित्र मंडल द्वारा श्री साईं सुरजनी एनजीओ के अध्यक्ष सुरेश पंडोले व फील्ड इंचार्ज सायना मेडम को मानसिक रूप से अस्वस्थ मयंक शर्मा को मानसिक चिकित्सा कराने के साथ किसी आश्रम में आश्रय उपलब्ध कराने को कहा।
जिसमे संस्था के अध्यक्ष सुरेश पंडोले व फील्ड इंचार्ज सायना मेडम ने राष्टीय कोच तैराकी के सुनील ठाकुर व आशांजली ओल्ड एज होम के संस्थापक अभिषेक शुक्लाजी को बताया।
जिसमे तुरंत आश्रम और मानसिक इलाज के लिए रेस्कयू करने के लिए सस्था अध्यक्ष सुरेश पंडोले व युवा समाज सेवी राष्टीय कोच तैराकी के सुनील ठाकुर के साथ अभिषेक शुक्लाजी पहुंच गए । और पहले कई महीनों से कपड़े नहीं बदले के पुराने कपड़े निकलवाए कई दिनों से नहीं नहाए मयंक को पानी शैंपू से रगड़ रगड़ कर नहलाया।और इसके बाद चाय ब्रेड का नाश्ता कराया।
श्रीधर किराना के अनिल शर्मा एवं इनके मित्र मंडल ने बताया कि पहले मयंक शर्मा बहुत अच्छा पढ़ा लिखा युवा था और धार्मिक कार्यों में रूचि लेता था जिसमे सबको भंडारों आदि में भोजन आदि आगे रहकर कराता था।
लेकिन इनके पिता ने दूसरी शादी कर ली जिसमें सौतेली मां व भाई आदि मयंक के साथ बुरा बर्ताव करते थे जिससे इसकी मानसिक स्थिति ऐसी खराब हुई कि जिन लोगों को बुला बुला कर भोजन करवाता था उन्हीं लोगों से मांग कर खाना खाता था। और कपड़ों व लैट्रिन बाथरूम का होश नहीं था।जिसे जब संस्था व आश्रम के संस्थापक ने रगड़ रगड़ कर नहलाया तो बदबू से परेशान जो गए। और मयंक को रेस्क्यू करने से पहले विजय नगर में स्थित शहर के सबसे बड़े मनोचिकित्सक डॉ पवन राठी को दिखाया और तत्काल चिकित्सा आरंभ कराई ताकि मयंक को जल्दी पूरा ठीक कराया जा सके।
0 Comments