तलाश समाचार, आगर मालवा |
शिवाजी क्लब आगर के तत्वाधान में शुक्रवार रात छावनी स्थित कॉटन प्रेस मांगलिक भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें मूर्धन्य पत्रकार मूर्धन्य साहित्यकार व वरिष्ठ अभिभाषक स्व. चंपालाल अजमेरा को श्रद्धांजलि अर्पित की आई। उपस्थित समाज जनों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद समाजसेवी नागराज जादम ने स्व. अजमेरा के जीवन पद विस्तार से प्रकाश डाला, उसके पश्चात भाजपा जिला अध्यक्ष ओम मालवीय, नगर पालिका अध्यक्ष निलेश जैन पटेल, वरिष्ठ समाजसेवी राजमल गुप्ता (राजू सेठ) पार्षद समीउल्ला कुरैशी, पार्षद प्रतिनिधि गोपाल कुंभकार, मयंक राजपूत, साहित्यकार डा. दशरथ मसानिया, शरद बंसिया प्रताप सिंह आर्य, आयुष तिवारी, रामचंद्र बंदरवाल आदि ने स्व. अजमेरा के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला जिसके उपरांत 2 मिनट का मौन रखकर सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर लायंस क्लब के चार्टर अध्यक्ष सतीश मित्तल,भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष कमल बाथम,पार्षद प्रतिनिधि रानू राज नरवाल, योगेश योगी, पत्रकार महेंद्र परमार, राजेश शर्मा, भाजपा नेता धर्मेंद्र गेहलोत, भरत प्रजापत,रवि फरंड, शिवाजी क्लब के सचिव प्रवीण लोखंडे, कैलाश सोनी, विपिन चौहान, जीवन सोलंकी, धर्मेंद्रसिंहभुरे, बगदूराम, मोहनलाल आर्य, सुभाष बाथम, शोभाराम राठौर, अरविंद छाबड़ा आदि मौजूद रहे। सभा का संचालन पत्रकार अजय झंजी ने किया।
0 Comments