भक्ति और उल्लास का संगम
निपानिया स्थित आशीर्वाद विला सोसाइटी में जन्माष्टमी उत्सव श्रद्धा और उल्लास के बीच मनाया गया। युवाओं ने मटकी फोड़ से शुरुआत हुई, जिसने वातावरण को पूरी तरह कृष्णमय बना दिया।
झांकी और मटकी फोड़
युवाओं ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में जोश और टीम भावना का प्रदर्शन किया। रंग-बिरंगी झांकियों और सजावट ने कार्यक्रम को ब्रजधाम का रूप दे दिया।
नन्हे राधा-कृष्ण की अदाएँ
बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सबसे खास रही। नन्हे-मुन्नों ने राधा और कृष्ण का रूप धारण कर सबका मन मोह लिया। सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
आधी रात का जन्मोत्सव
ठीक बारह बजे सभी निवासियों ने मिलकर आरती और झूला पूजन किया। जय-जय श्रीकृष्ण के जयघोष से सोसाइटी गूंज उठी। अंत में प्रसाद वितरण कर उत्सव का समापन हुआ।
कार्यक्रम में सोसाइटी की प्रधान श्रीमती रंजना सहित सभी सदस्य और प्रतिभागी उपस्थित रहे। यह आयोजन सोसाइटी की एकजुटता और सांस्कृतिक परंपरा का सुंदर उदाहरण बन गया।
0 Comments