सांदीपनि कन्या विद्यालय में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम
नन्हीं-मुन्हीं बालिकाओं ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति
इंदौर। सांदीपनि अहिल्या आश्रम कन्या उमावि क्रमांक 1 में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। विद्यालय के प्रार्थना स्थल अहिल्या मंडप को शिक्षकों और छात्राओं ने आकर्षक ढंग से सजाया। छात्राएं न केवल कृष्ण और राधा के रुप में सज-धज कर आईं अपितु बलराम, यशोदा, नंदबाबा, सुदामा आदि कृष्ण के जीवन से जुड़े चरित्रों को नन्हीं छात्राओं ने जीवंत किया। इससे विद्यालय का वातावरण कृष्णमय हो गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीकृष्ण एवं मां सरस्वती का पूजन प्राचार्य रमेश कुमार सेन के कर कमलों से भागीरथ पाठक (संस्कृत शिक्षक) द्वारा करवाया गया। पाठक ने श्रीकृष्ण अष्टकम का पाठ किया। प्राथमिक विभाग की प्रधान अध्यापिका राजश्री मुद्रिस ने कृष्ण भजन की प्रस्तुति दी। प्राचार्य सेन ने कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन दर्शन सदियों से मनुष्य जाति का मार्ग प्रशस्त करता रहा है और अनंत काल तक करता रहेगा। उन्होंने श्रीकृष्ण के गीता में कहे गए वचन को विद्यार्थियों के संदर्भ से जोड़ते हुए कहा कि आप भी जीवन रूपी रण को जीतने के लिए शस्त्र रूपी कलम उठा लें।
प्राथमिक व माध्यमिक विभाग की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े प्रसंगों को जीवंत कर दिया।
मटकी सजाओ, दही हांडी प्रतियोगिता
छात्राओं की प्रस्तुति देख उपस्थित अभिभावक, स्टॉफ व अन्य छात्राएं अभिभूत हो गई। इसी कड़ी में 14 अगस्त को बलराम जयंती पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए थे, जिनमें मटकी सजाओ, दही हांडी प्रतियोगिता एवं भजन हुए। कार्यक्रम के अंत में प्रसादी का वितरण किया गया। संचालन राजेश श्रीवास्तव, रजनीश श्रोत्रिय, प्रीति जैन व नेहा श्रीवास्तव ने किया।
0 Comments