संरक्षा के प्रति जागरूक करने, संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा
रतलाम। रेलकर्मियों एवं पर्यवेक्षकों को संरक्षा के प्रति जागरूक करने, संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने एवं अद्यदत जानकारियों को साझा करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन पर संरक्षा संगोष्ठी एवं शंटिंग मेला आयोजित किया गया। संगोष्ठी में आईबीएस सिगनल के विफल होने पर की जाने वाली कार्यवाही को लेकर चर्चा की गई तथा अन्य मंडलों पर हुई इस प्रकार की घटनाओं एवं उसके निदानों के बारे में बताया गया। पावर ब्लॉक, स्टेबल लोड को संरक्षित करने तथा लोड क्लीयर करते समय रखी जाने वाली सावधानियों, शंटिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, सतर्कता आदेश जारी करने के साथ नई सर्कुलर पर चर्चा की गई। क्रेंक हैंडल के उपयोग से पॉइंट सेट करने का प्रशिक्षण, अग्निशामक का उपयोग तथा आईसोलेटर संचालन का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया।
शंटिंग मेला के तहत पाइंट्समैन को लोको के अटैच-डिटैच के दौरान आने वाली परेशानियों एवं रेक-लोड की शंटिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बाताया गया। संगोष्ठी में कार्य के दौरान रेलकर्मियों को आने वाली परेशानियों के बारे में सुना गया तथा उसे शीघ्र निदान के लिए संबंधित अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया। संगोष्ठी में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक-सामान्य, मंडल परिचालन प्रबंधक-गुड्स, सहायक परिचालन प्रबंधक सहित परिचालन विभाग के अन्य पर्यवेक्षक के अतिरिक्त 72 स्टेशन मास्टर, ट्रेन मैनेजर एवं पाइंट्स मैन उपस्थित रहे।
0 Comments