महापौर भार्गव ने दिए सख्त निर्देश- 25 अक्टूबर तक हर सड़क दुरुस्त हो


इंदौर| शहर की सड़कों की स्थिति को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज सिटी बस कार्यालय में नगर निगम अधिकारियों एवं ठेकेदारों के साथ शुक्रवार को सिटी बस कार्यालय पर उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में महापौर ने निर्देश दिए कि 25 अक्टूबर 2025 तक इंदौर शहर एवं आस-पास की सभी सड़कों का निर्माण कार्य एवं पेंचवर्क अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाए।बैठक में जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौर अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर सहित संबंधित अधिकारी सम्मिलित हुए।

महापौर ने बताया कि शहर की 23 प्रमुख मास्टर प्लान की सड़कों पर चार पैकेज में कार्य प्रारंभ हो चुका है, जिनकी समीक्षा आज की गई। निर्माण कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। महापौर ने कहा, "सभी विभाग परस्पर समन्वय से कार्य करें और तय समय-सीमा में परिणाम दें।"

कार्रवाई के स्पष्ट संकेत

बारिश में खराब हो रही डामर सड़कों की मरम्मत का जिम्मा जिन एजेंसियों को था, उनके लापरवाह रवैये पर नाराजगी जताते हुए महापौर ने उनके विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।

साथ ही कुछ मास्टर प्लान की सड़कों पर नियम विरुद्ध नक्शे पास करने वाले अधिकारियों पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।इस सम्बन्ध में महापौर ने नगर निगम कमिश्नर विषय संज्ञान में ला कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को निर्देश दिए ।

महापौर ने कहा कि जिन ठेकेदारों ने पेंचवर्क नहीं किया, उनसे न केवल जवाब तलब किया जाएगा बल्कि कार्यवाही कर दोबारा उन्हीं से कार्य पूर्ण करवाया जाएगा।



नागरिकों के लिए संवेदनशीलता

महापौर ने कहा कि शहर में जहां भी निर्माण कार्य चल रहे हैं, वहां सूचना बोर्ड लगाकर नागरिकों को जानकारी दी जाए और असुविधा के लिए खेद प्रकट किया जाए।बारिश के कारण हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षरण की मरम्मत मानसून उपरांत तेज़ी से की जाएगी।महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने यह बात दोहराई कि सड़क सुरक्षा और गुणवत्ता हमारी जिम्मेदारी है। शहरवासियों को सुविधा मिले यह हमारी प्राथमिकता है।

Post a Comment

0 Comments