इंदौर में दिल दहला देने वाली घटना : जन्मदिन पर मां ने कर दी मासूम की हत्या


इंदौर। तेजाजी नगर क्षेत्र के नायता मुंडला इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक मां ने अपनी ही दो साल की मासूम बेटी की डंडे से सिर कुचलकर हत्या कर दी। जब पिता शाम को काम से लौटे तो बेटी खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ी मिली। बाहर खेल रहे बेटे ने बताया कि मां ने ही बहन के सिर पर डंडा मारा और कमरे का गेट बंद कर दिया।

घटना शुक्रवार शाम की है। मृतक बच्ची का नाम राधिका है, जिसका शनिवार को जन्मदिन भी था। पिता रवि कचनारे ने बताया कि वह चार दिन से बेटी के जन्मदिन की तैयारी कर रहे थे और घर पर ही केक काटने का प्लान था। लेकिन इससे पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया।

रवि ने बताया कि पत्नी बीजल पिछले साल से मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं। घटना के समय घर पर सिर्फ पत्नी और छह साल का बेटा रोहित ही मौजूद थे। घटना की सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मां के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments