श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव – भव्य भजन संध्या एवं छप्पन भोग महाप्रसादी वितरण



इंदौर| इंदौर के विजय नगर चौराहा स्थित श्री ग्वाल भैरव कालका माता मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन हर्ष एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

मंदिर के मुख्य पुजारी राहुल यादव ने बताया की इस शुभ अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के दरबार को पुष्पों से अलंकृत कर मोर रूप सज्जा की गई, जो भक्तों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 7 बजे हुआ, जिसमें भजन संध्या, छप्पन भोग अर्पण एवं महाप्रसादी वितरण विशेष रूप से शामिल रहे। सुप्रसिद्ध भजन गायक आचार्य देवराज जी शर्मा ने अपने मधुर भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया एवं विशेष आरती का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

पावन सानिध्य: परम पुज्य गुरुदेव योगी पीर श्री रामनाथ जी महाराज

Post a Comment

0 Comments