तीन इमली से जूपिटर हॉस्पिटल तक बनने वाली सड़क का निरीक्षण


इंदौर। शहर में अधोसंरचना विकास एवं यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से तीन इमली से जूपिटर हॉस्पिटल तक निर्माणाधीन सड़क का आज निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौर, एमआईसी सदस्य  मनीष शर्मा ‘मामा’, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डी.आर. लोधी सहित झोन क्रमांक 18 के समस्त निगम अधिकारी उपस्थित रहे।


जनकार्य प्रभारी राठौर ने बताया कि यह सड़क नागरिकों को सुगम एवं सुरक्षित पहुँच प्रदान करेगी। सड़क निर्माण पूर्ण होने के उपरांत क्षेत्रवासियों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी और ट्रैफिक दबाव भी कम होगा।


एमआईसी सदस्य मनीष शर्मा ‘मामा’ ने कहा कि निगम द्वारा शहरवासियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए सड़कों का जाल विकसित किया जा रहा है। तीन इमली क्षेत्र से लेकर जूपिटर हॉस्पिटल तक बनने वाली यह सड़क क्षेत्र के नागरिकों की लम्बे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगी।

Post a Comment

0 Comments