सांदीपनि स्कूलों के टॉपर्स विद्यार्थियों को कराया गुजरात के ऐतिहासिक, पर्यटन स्थलों का भ्रमण


इंदौर। मध्यप्रदेश के सांदीपनि विद्यालयों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को गुजरात का भ्रमण कराया गया। इंदौर संभाग के सांदीपनि स्कूलों के 50  विद्यार्थी शामिल हुए, इनमें सांदीपनि अहिल्या आश्रम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में हाईस्कूल में टॉप करने वाली तीन छात्राएं भी शामिल थीं। संभाग के दल में इंदौर के साथ धार, आलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन, खंडवा एवं बुरहानपुर सांदीपनि स्कूलों के हाईस्कूल टॉपर विद्यार्थी शामिल थे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के प्रत्येक सांदीपनि विद्यालय से कक्षा 11वीं में पढ़ रहे ऐसे एक-एक छात्र-छात्रा का भ्रमण के लिए चयन किया गया था, जिन्होंने कक्षा 10वीं में अपने स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए। दल में प्रदेश से 510 विद्यार्थी एवं 42 अधिकारी, कर्मचारी शामिल रहे। 

इंदौर संभाग के दल का नेतृत्व सांदीपनि शासकीय अहिल्या आश्रम कन्या उमावि क्रमांक 1 के प्राचार्य रमेश कुमार सेन ने किया। लाइजनिंग शिक्षक के रूप में बड़वानी जिले के राजेंद्र कुमार डाबी एवं खंडवा जिले की सारिका कुमुद उपस्थित थीं। दल के सदस्य उज्जैन से भारत गौरव स्पेशल ट्रेन से 9 दिसंबर को गुजरात के लिए रवाना हुए। 15 दिसंबर को वापस लौटे। इन छात्र-छात्राओं को 8 दिनों में गुजरात के प्रमुख दर्शनीय एवं महत्वपूर्ण स्थानों जैसे सोमनाथ मंदिर, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, आईआईएम अहमदाबाद, आईआईटी गांधीनगर, अमूल डेयरी, गांधी आश्रम आदि घुमाया गया।

संभाग के 56 छात्र-छात्राएं चुने गए

इंदौर संभाग के 56 छात्र-छात्राएं इस भ्रमण के लिए चुने गए। भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को गुजरात के विभिन्न ऐतिहासिक, पर्यटन स्थलों के साथ जाने-माने शैक्षणिक संस्थानों की जानकारी दिलाना था। यह दल आईआईटी गांधी नगर, आईआईएम के प्रोफेसर से भी मिला। इन विद्वजनों से विद्यार्थियों ने राष्ट्र निर्माण में इन संस्थाओं के योगदान एवं भूमिका के बारे में जाना।

Post a Comment

0 Comments