मप्र हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा चोला माटी के राम का आयोजन आज
इंदौर | रंगमंच को
ही जीने वाली नाट्य संगीत की शीर्ष कलाकार पूनम तिवारी विराट एवं उनके साथ दिव्या तिवारी
विराट बुधवार, 12 जून को म.प्र. साहित्य सम्मेलन की इन्दौर इकाई द्वारा आयोजित चोला
माटी के राम आयोजन में अपनी प्रस्तुति देंगी। साथ ही वे जीवन, नाटक और संगीत पर संस्कृतिकर्मी
आलोक बाजपेयी से रंग संवाद भी करेंगी। संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित पूनम
कई वर्षों तक हबीब तनवीर के नाट्य समूह के नाटकों का स्वर रही हैं।
पूनम तिवारी का जीवन
किस तरह रंगमंच मय है इसकी बानगी दुनिया ने कोविड काल में वायरल हुए एक वीडियो में
देखी थी जिसमें अपने इकलौते सुपुत्र सूरज विराट तिवारी की अर्थी के पास खड़े रहकर उन्होंने
अपने दिवंगत पुत्र की इच्छानुसार चोला माटी के राम गाकर उसे बिदाई दी थी। पूनम तिवारी
के स्व. पति दीपक तिवारी भी हबीब तनवीर के नाटकों की संगीत टीम के हिस्सा थे तथा रंगमंच
के प्रति उनका भी समर्पण इतना था कि लम्बी बीमारी के दौरान बिस्तर पर होने के बाद भी
वे आराम करने की बजाए अपनी ज़िद के कारण नाटकों में जाते और देखा करते।
पूनम तिवारी छत्तीसगढ़िया
अन्दाज़ में नाटक के लिए रचे गए गीतों के अलावा दुनिया के प्रसिद्ध शायरों-कवियों की
रचनाओं एवं विभिन्न अंचलों के लोकगीतों को भी प्रस्तुत करती हैं। उनकी नाट्य संगीत
के लिए ही बनी दमदार आवाज़ से नाटकों में रवानी भी आ जाती है और कई दार्शनिक बातें
भी सहजता से बयान हो जाती हैं। पूनम तिवारी की सुपुत्री दिव्या तिवारी विराट, उनके
दामाद लिमेश शुक्ला भी अब उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। मध्यप्रदेश हिंदी साहित्य
सम्मेलन की इन्दौर इकाई के सचिव आलोक बाजपेयी ने बताया कि भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा
की इन्दौर इकाई के सहभाग से अभिनव कला समाज सभागार में बुधवार 12 जून को शाम 5.30 बजे
आयोजित इस आयोजन में सभी संस्कृति प्रेमियों के लिए सादर आमंत्रित हैं।
0 Comments