मध्यप्रदेश में राज्य पुलिस सेवा के 64 अफसरों के तबादले

 

In a major administrative reshuffle, 64 officers of the state police service have been transferred.

भोपाल । मध्य प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने नए साल की शुरुआत में पुलिस महकमे में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राज्य पुलिस सेवा के 64 अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। 6 जनवरी 2026 को जारी इस आधिकारिक आदेश के तहत उप पुलिस अधीक्षक (DSP) संवर्ग के कई अनुभवी अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

इंदौर जिला पुलिस के एसपी यातायात जोन- 2 मनोज खत्री को पीटीआरआई मुख्यालय, डीएसपी रेडियो मुख्यालय भोपाल सुभाष सिंह को डीएसपी सायबर सेल पीएचक्यू, विसबल ग्वालियर 14वीं वाहिनी के सहायक सेनानी दिलीपचंद्र छारी को सहायक सेनानी 7वीं वाहिनी भोपाल,​ थांदला झाबुआ के डीएसपी नीरज नामदेव को डीएसपी पुलिस ​अकादमी भौंरी, भोपाल स्थानांन​तरित किया गया है।

आज जारी तबादला सूची में कई वि​वादित अधिकारियों को भी फील्ड से हटाया गया। चुरहट के एसडीओपी आशुतोष​ द्विवेदी,आष्टा एसडीओपी आकाश अमलकर,घाटीगांव जिला ग्वालियर के एसडीओपी शेखर दुबे चूना भट्टी नगरीय क्षेत्र भोपाल की एसीपी अंजली रघुवंशी,डीएसपी महिला सुरक्षा बुरहानपुर प्रीतम सिंह ठाकुर व बीना एसडीओपी नीतेश पटेल को भी पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजा गया है।















Post a Comment

0 Comments