अम्बाह। जैन बगीची परिसर में रतन ज्योति नेत्रालय के सहयोग से समाजसेवी स्वर्गीय कपूर चंद जी जैन एडवोकेट की स्मृति में डॉक्टर भसीन द्वारा स्थापित रतन ज्योति चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट ग्वालियर द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जिनेश जैन के सहयोग से आज किया गया।
इस शिविर में हॉस्पिटल की टीम ने शिविर में आए 500 लोगों के आंखों की जांच कर निशुल्क दवाइयां भी दी। डॉक्टरों ने रोगियों के आंखों की जांच कर उन्हें आंखों की देखभाल संबंधित उचित परार्मश भी दिए।
इस शिविर के संयोजक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जिनेश जैन ने आए हुए सभी मरीजों को स्वल्पाहार भी वितरित किया। कैंप के दौरान फ्री चश्मे बांटे गये एवम 110 लोगों का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिये किया गया, इस मौके पर जिनेश जैन ने कहा कि हमारा प्रयास है कि लोग अपने नेत्रों का ठीक प्रकार से रख रखाव करें और यदि उन्हें आंखों या दृष्टि से संबंधित कोई समस्या है तो वह समय रहते हैं इनकी जांच करवाएं। उन्होंने कहा की इन कैम्प को लगाने का उद्देश्य है कि इलाके में प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचते हुए उन्हें आंखों की देखभाल के लिए प्रेरित किया जाए।
उन्होंने कहा कि आम जन पर नेत्र जांच के खर्चे का बोझ ना पड़े इसके लिए उन्हें निशुल्क आईड्रॉप व ऐनक भी वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर हॉस्पिटल की टीम को अपनी शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी इसी तत्परता से काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वे इन कैंपों में आकर इनका लाभ जरूर उठाएं।
1 Comments
Good
ReplyDelete