7 साल के लड़के, 11 साल की लड़की को धारदार हथियार से काटा, शक की सुई सौतेली मां पर

 


दतिया. मध्य प्रदेश के दतिया जिले से बड़ी खबर है. यहां के सपा पहाड़ इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब दो बच्चों की हत्या की खबर फैली. सगे भाई-बहनों को मारने से पहले जहर दिया गया, फिर धारदार हथियार से उन्हें काटा गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. इस हत्याकांड को लेकर पुलिस को सौतेली मां पर शक है. पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, 37 साल का अरविंद प्रजापति सपा पहाड़ पर रहता है. वह पेट पालने के मजदूरी करता है. उसने दो शादियां की हैं. पहली शादी 12 साल पहले माधुरी से की. माधुरी भिंड जिले के दबोह की रहने वाली है. उसे माधुरी से दो बच्चे थे. 

11 साल की जान्हवी और 7 साल का अर्नब. जान्हवी कक्षा 3 और अर्नब क्लास 1 में पढ़ता था. एक साल अरविंद ने माधुरी को तलाक दे दिया और बच्चों को अपने पास रखा. तलाक के तीन दिन बाद ही माधुरी ने दूसरी शादी कर ली. इधर, अरविंद ने भी 8 महीने पहले दूसरी शादी की. उसने छत्तीसगढ़ की ज्योति मौर्य से शादी की.

Post a Comment

1 Comments