इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में 29 सितंबर को टायर व्यापारी को अपहरण करने के दौरान गोली मारने की वारदात हुई थी। पुलिस ने मामले में आज घटना का पर्दाफाश किया है। शहर में अपराधों पर पुलिस नकेल कस रही है। इसी क्रम में थाना बाणगंगा पुलिस को 7 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि प्रताप चौक महाकाली रेस्टोरेंट के पीछे पांच बदमाश हथियारों के साथ कालिंदी गोल्ड सिटी कॉलोनी के किसी के घर पर डकैती डालने की साजिश रच रहे हैं।
इस पर थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने उप निरीक्षक एसएल भंवर, उप निरीक्षक स्वराज डाबी एवं फोर्स के साथ उक्त स्थान पर दबिश दी और 4 बदमाशों को हथियारों के साथ धरदबोचा।
बदमाशों ने कबूला कि 29 सितंबर को थाना लसूड़िया क्षेत्र में टायर व्यापारी नरेंद्र सिंह को अपहरण कर फिरौती मांगने की साजिश थी। व्यापारी की तीन दिन तक रैकी की और दुकान का वीडियो भी बनाया। जब व्यापारी का अपहरण किया तो व्यापारी ने विरोध किया और बैग नहीं छोड़ा।
इस कारण बदमाशों ने व्यापारी को गोली मार दी और भाग गए। इसके अलावा बदमाशों ने 28 सितंबर को भी ग्रीन पार्क क्षेत्र से वसीम खान नामक व्यापारी का अपहरण करने की साजिश रची थी। बदमाशों का इरादा था कि वसीम खान को पिस्टल से धमकाकर उसी की कार से अपहरण कर लेंगे। लेकिन निर्धारित समय पर करीब 06 बजे वसीम खान का छोटा भाई कार लेकर चला गया और वसीम खान एक्टिवा से गया। इस कारण बदमाशों की साजिश नाकामयाब हुई।
1 Comments
indore police
ReplyDeletesalute...