भदौरिया के बैंक खाते खंगाले


इंदौर। सेवानिवृत्त जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र भदौरिया के यहां कल लोकायुक्त द्वारा की गई सर्चिंग में अग्रिम विवेचना जारी है। आज विवेचना के अनुक्रम में भदौरिया के बैंक खातों की जानकारी ली गई। उनके और परिवार के खातों में कुल 1,26,31,013 रुपए जमा हैं। बीमा और अन्य पॉलिसी भी कुल 21 के लगभग पाई हैं, जिनमें 13,90,648‌ रुपए किश्त भरी जाना ज्ञात हुआ है। पत्नी के नाम बैंक ऑफ बड़ौदा में लॉकर पाया है। कुल 4 लाकर विभिन्न बैंकों में पाए हैं। खातों को और लॉकर को फ्रीज कराया है जो लॉकर आरोपी की उपस्थिति में खोले जाएंगे। विवेचना में पुत्र सूर्यांश भदौरिया द्वारा विशाल पंवार के शिवा चाइनीज वोक फ्रेंचाइजी में भी पार्टनरशिप मिली है। अन्नपूर्णा और विजयनगर की शॉप में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके एवज में विशाल को 25,00,000 रुपए सूर्यांश ने दिए हैं। इस प्रकार अभी तक 20,24,55,169 रुपए की चल-अचल संपत्ति प्रकरण में धर्मेंद्र  द्वारा धारित किया जाना प्रथम दृष्टया पाया गया है।

Post a Comment

0 Comments