इंदौर | वायएन यूथ क्लब लगातार 38 वर्षों से यशवंत िनवास रोड राणी सती गेट रेसकोर्स रोड व रोशन िसंह भंडारी मार्ग के रहवासियों के लिए रावण दहन व आतिशबाजी का आयोजन करता अा रहा है। इस वर्ष भी यह आयोजन हर्षोल्लास से किया गया। इसमें इस वर्ष नखराली ढाणी के कलाकारों ने कठपुतली नृत्य दिखाया, िजसे क्षेत्र के छोटे बच्चों ने खूब पसंद किया। इसके बाद रंगारंग आतिशबाजी ने रहवासियाें को आनंदित िकया।
अंत में वार्ड 47 के पाषद नंदकिशोर पहाड़िया, िवनोद पचारने की उपस्थिति में रावण दहन किया गया। आयोजनकर्ता सुरेंद्र शर्मा, राजेश राउत ने बताया कि रावण के पुतले का िनर्माण वायएन यूथ क्लब के सदस्य िदनेश वर्मा, अंकित वर्मा, दक्ष राउत, रोहन शर्मा, अमन शर्मा, खुश लिहनकर, वासू वर्मा, प्रथम शर्मा द्वारा किया गया।
0 Comments