LoC पर ड्रोन की दहशत, बीच रास्ते से दिल्ली लौटी फ्लाइट
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बार बार फिर आसमान में ड्रोन देखे गए हैं। भारतीय वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में कुछ पाकिस्तानी ड्रोन्स को इंटरसेप्ट किया। यह घटनाक्रमत सोमवार की रात को सामने आया। भारत की तरफ से ड्राेन आने पर जरूरी कार्रवाई की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान की हर हरकत पर कर्रवाई की बात कही है। सीजफायर के बाद भी जम्मू कश्मीर और पंजाब समेत पूरे सीमावर्ती इलाकों में अभी भी अलर्ट है। सांबा में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा बलों ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका, लाल धारियां दिखीं और विस्फोटों की आवाज़ें सुनी गईं।
पहले की अपेक्षा कम हैं ड्रोन: सेना
सेना ने एक बयान में कहा है कि तुलनात्मक रूप से सांबा सेक्टर में बहुत कम संख्या में ड्रोन आए हैं। उनका मुकाबला किया जा रहा है। चिंता की कोई बात नहीं है। सेना के अनुसार ड्रोन गतिविधि के बाद वायु रक्षा गोलाबारी की गई। एक बार ड्रोन आने के बाद पिछले 15 मिनट से कोई ड्रोन गतिविधि नहीं देखी गई। सेना के द्वारा ड्रोन आने के समय का खुलासा सुरक्षा कारणों से नहीं किया गया है।
0 Comments