मोड़ी में मीटर ब्याज की राशि को लेकर हुआ विवाद

 


तलाश समाचार, आगर मालवा|

 सुसनेर के गांव  मोडी में   12 तारीख की रात में ग्राम  मोड़ी में दो सामाजिक समुदाय में हुआ आपसी झगड़ा झगड़े की वजह बना उधार लिया पैसा ,बिट्ठल पाटीदार पिता कैलाशचंद जो शासकीय टीचर भी हैं जिसके द्वारा पंकज पाटीदार को मीटर ब्याज में राशि दी गई थी जिसके बदले में पंकज से  सोना  गिरवी रख कर ये मीटर ब्याज की राशि दी गई थी। 


कई सालों से पंकज पाटीदार इस राशि का मीटर ब्याज दर से पैसा देता चला आ रहा हैं वहीं पंकज पाटीदार द्वारा बताया गया कि यह राशि मैने भोला पाटीदार को दिलवाई थी तभी पंकज पाटीदार ने भोला को अपने गांव मोड़ी बुलाया ताकि बैठ कर बात हो सके तभी बिट्ठल पाटीदार और उसके भाई नवनीत पिता कैलाशचंद ओर बालकृष्ण पिता कैलाशचंद एवं नटवर पिता नंदलाल वल्लभ पिता नवनीत ने भोला ओर पंकज पर हमला बोल दिया वही भोला पाटीदार की फोर वीलर गाड़ी को भी तोड़ फोड़ दी गई । वही भोला पाटीदार को सिर में गंभीर चोट आई है जिसे उज्जैन रेफर कर दिया गया  पुलिस द्वारा भी एक पक्ष की रिपोर्ट दर्ज की है वही भोला पाटीदार और पंकज पाटीदार की रिपोर्ट दर्ज होना बाकी है।

Post a Comment

0 Comments