इंदौर। लोकायुक्त ने खकनार जनपद पंचायत के उपयंत्री को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। राजू पिता हरि वाघमारे निवासी ग्राम देवरीमल, तहसील नेपानगर, जिला बुरहानपुर ने जनपद पंचायत खकनार की ग्राम पंचायत हिंगना में प्रवेश द्वार बनाने का ठेका 5 लाख रुपए में लिया था। आवेदक ने तीन माह पूर्व प्रवेश द्वार का काम पूर्ण कर दिया था।
कार्य मूल्यांकन के लिए आवेदक महेन्द्र पिता भगवान सिंह कोठारी उपयंत्री, जनपद पंचायत खकनार जिला बुरहानपुर मूल विभाग ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (आरईएस) बुरहानपुर निवासी ग्राम जामनिया थाना मूंदी तहसील पुनासा जिला खण्डवा वर्तमान निवासी सुंदर नगर, पाच पाण्डव मंदिर के पास बुरहानपुर से मिला। उपयंत्री कोठारी ने कार्य का मूल्यांकन कर, मूल्यांकन रिपार्ट जनपद पंचायत खकनार में जमा करने करने एवज में आवेदक से 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई । जिसकी शिकायत आवेदक ने राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, विपुस्था, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को की।
सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर बुधवार को ट्रेपदल ने आरोपी उपयंत्री कोठारी को आवेदक से 12 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकडा है। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्रवाई की गई। ट्रेपदल में कार्यवाहक निरीक्षक सचिन पटेरिया, का.वा. प्रआर विवेक मिश्रा, अरक्षक विजय कुमार, आरक्षक पवन पटोरिया, आरक्षक शैलेन्द्र सिंह बघेल, आरक्षक श्रीकृष्ण अहिरवार शामिल थे।
0 Comments