घटी जीएसटी, मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार


सियागंज व्यापारियों ने किया विधायक का स्वागत 

इंदौर। घटी जीएसटी, मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार की तख्तियां लेकर सियागंज होलसेल किराना मर्चेंट एसोसिएशन एवं भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ ने विधायक गोलू शुक्ला का भव्य स्वागत किया। जीएसटी कम होने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार मानते हुए स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया। स्वदेशी अपनाने वाले स्टिकर भी दुकानों पर लगाए गए। इससे पहले सियागंज सभागृह में फूल मालाओं से विधायक शुक्ला का स्वागत किया गया। 

भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक एवं सियागंज किराना मर्चेंट एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल, महामंत्री प्रितपाल टोंगिया, वासुदेव चैलानी, नवीन बिनवानी, रजत बेड़िया, अमित राठौर, दिलीप चांदवानी, प्रदीप सेठी, हर्ष खंडेलवाल एवं बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे। संचालन नईम पालवाला ने किया। आभार धीरज खंडेलवाल ने माना।

Post a Comment

0 Comments