इंदौर। लोकायुक्त ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए आजाद नगर थाने के उप निरीक्षक को रंगेहाथ ट्रेप किया है। संतोष कुमार पिता रामचन्द्र सिंह तोमर, प्रबंधक, एक्स कैप्टन सिक्योरिटी सर्विस, केदार नगर, स्कीम नम्बर 51, संगम नगर के पास, इंदौर ने थाना आजाद नगर में दर्ज प्रकरण क्रमांक 504/2025 में आवेदक या आवेदक के पिता रामचन्द्रसिंह तोमर को हत्या के आरोप में झूठा फसाने की धमकी देकर धमेन्द्र पिता ज्ञानसिंह राजपूत उप निरीक्षक, थाना आजाद नगर, जिला इंदौर, निवासी ए23 न्यूयॉर्क सिटी, निहालपुर मुण्डी, इंदौर मूल निवासी नीलकण्ठेश्वर कॉलोनी, तहसील शुजालपुर जिला शाजापुर द्वारा रिश्वत की मांग की गई। पैसे नहीं देने पर आवेदक के पिता को उक्त प्रकरण में आरोपी बनाया गया।
आवेदक के पिता की अग्रिम जमानत होने के पश्चात आरोपी द्वारा आवेदक को थाने पर बुलाया गया तथा प्रकरण में आगे कठोर कार्यवाही नहीं करने एवं पिता की मदद करने के एवज में एक लाख 50 हजार रुपए की मांग की गई। आवेदक ने शिकायत राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, विपुस्था, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को की। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर सोमवार को ट्रेपदल का गठन कर आरोपी धर्मेन्द्र तोमर, उप निरीक्षक, थाना आजाद नगर को आवेदक से एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया।
आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही की गई। कार्यवाहक निरीक्षक सचिन पटेरिया, का.वा. सउनि मो. रहीम खान, आरक्षक विजय कुमार, आरक्षक शैलेन्द्र सिंह बघेल, आरक्षक कमलेश परिहार, आरक्षक मनीष माथुर, आरक्षक चेतन सिंह परिहार, आरक्षक श्रीकृष्ण अहिरवार, चालक शेरसिंह ठाकुर ट्रेपदल में शामिल थे।
0 Comments