एआईआर एथलेटिक्स में पटेल ने जीता कांस्य पदक



रतलाम।‌ पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के वाणिज्य विभाग में पदस्थ कनिष्ठ‌ लिपिक मनीराम पटेल ने 90वीं ऑल इंडिया रेलवे‌ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल कर न केवल रतलाम मंडल बल्कि पश्चिम रेलवे का नाम गौरवान्वित किया है।

 यह चैंपियनशिप पूर्व रेलवे, कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में आयोजित की गई,‌ जिसमें श्री पटेल ने 35 किमी‌ पैदल चाल प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। उनकी इस सराहनीय उपलब्धि पर मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने उन्हें सम्मानित करते हुए भविष्य मे‌ं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए‌ शुभकामनाएं दीं।‌

 वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) एवं सचिव, रतलाम मंडल खेलकूद संघ पीयूष पांडेय, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हीना वी. केवलरामानी, वाणिज्य विभाग के अन्य अधिकारी तथा मुख्य कल्याण निरीक्षक (खेलकूद) हरीश चांदवानी ने श्री पटेल को बधाई प्रेषित कीं।

Post a Comment

0 Comments