- जमीन का रास्ता बंद नहीं करने के एवज में मांगी जा रही थी 25 लाख रिश्वत
- प्रथम किश्त एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा
इंदौर। महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश पर लोकायुक्त ने ग्राम पंचायत छोटी कसरावद के वाटरमैन समेत सहयोगी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आवेदक के खेत से रास्ता बंद नहीं करने के एवज में 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। आवेदक भारतीय थल सेना से सेवानिवृत्त समर्थसिटी इंदौर निवासी अंतिम पिता प्रकाशचन्द्र जैन (47) तथा आवेदक के मित्र स्वर्णिम माहेश्वरी ने संयुक्त रूप से अपनी-अपनी माताओं के नाम से ग्राम पंचायत छोटी कसरावद जिला खरगोन के सामने कृषिभूमि खसरा नम्बर 398, दिसम्बर 2023 में क्रय की थी।
आवेदक एवं आवेदक के मित्र ने क्रय की गई कृषिभूमि से लगी शासकीय भूमि है, जिस पर कच्ची सड़क है। उक्त सड़क आवेदक की कृषि भूमि जाने का रास्ता भी है। आरोपी ग्राम पंचायत छोटी कसरावद के वाटरमैन सूरजीत सिंह उर्फ बबलू पिता गौकुल सिंह राठौर (40) एवं सरपंच पति निवासी राममंदिर चौक, छोटी कसरावद जिला खरगोन, कृषक धर्मेन्द्र सिंह पिता नैनसिंह (42) निवासी राममंदिर चौक, छोटी कसरावद जिला खरगोन ने आवेदक की कृषि भूमि से लगी भूमि पर पंचायत के माध्यम से मंदिर के लिए आवंटित करवाने, उसमें पौधारोपण करवाने या सरकारी दुकानें निकलवाने अथवा दशहरे पर रावण जलाने के लिए स्थान निर्धारित कर देने संबंधित बात की, जिससे आवेदक के खेत में आने-जाने का रास्ता बंद हो जाएगा।
आवेदक की जमीन का रास्ता बंद नहीं करने के एवज में सूरजीत राठौर उर्फ एवं धर्मेन्द्र राठौर ने 25 लाख रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत आवेदक ने राजेश सहाय, पुलिस अधीक्षक, विपुस्था, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को की थी। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर बुधवार को ट्रैप दल का गठन कर आरोपी सूरजीत एवं धर्मेन्द्र को आवेदक से प्रथम किश्त की राशि एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया। आरोपितों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7ए एवं 61(2) बीएनएस के अंतर्गत कार्रवाई की गई। ट्रैप दल में कार्यवाहक निरीक्षक आशुतोष मिठास, कार्यवाहक निरीक्षक प्रतिभा तोमर, कार्यबाहक प्रआर आशीष शुक्ला, आरक्षक विजय कुमार, आरक्षक कमलेश परिहार, आरक्षक शैलेन्द्र सिंह बघेल, आरक्षक आशीष नायडू, आरक्षक आशीष आर्य शामिल थे



0 Comments