एमवाय अस्पताल में गद्दा गैंग का अंत : रात में डीन के आकस्मिक निरीक्षण से खुली पोल

गरीब मरीजों के परिजनों से 200, 500 एवं 1000 रुपए तक वसूलते 


तलाश समाचार इंदौर 

स्वदेश गौर (9302375134)। 

एमवाय अस्पताल में प्रशासनिक अनुशास्तमक सख्ती से चल रहे गद्दा गैंग के अवैधानिक कारोबार का अंत हो गया। डीन डा. घनघोरिया के रात में निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई थी कि गरीब मरीजों के परिजनों से सोने के लिए एमवाय अस्पताल में कई वर्षो से गुपचुप तरीके से गद्दों का अवैध व्यापार फलफूल रहा था। मरीज की हैसियत देख किसी से 200, 500 एवं 1000 रुपए तक वसूले जा रहे थे, जो गद्दे नहीं लेते थे, उनके साथ मारपीट कर जबरदस्ती गद्दे देकर मोटी रकम वसूल लेते थे, यह गिरोह इतना संगठित था कि किसी को कानों-कान खबर नहीं होने देता था। इस गद्दा गैंग के कारण परिसर में रात को कई अवैधानिक व अनैतिक गतिविधियां चल रही थी। 

डीन डा घंघोरिया के अकास्मिक निरीक्षण से यह बात सामने आई कि परिसर में गद्दा गैंग गरीब मरीजों से बदतमीजी और दादागरी करता था।परिसर को गंदा करने के साथ खाने पीने की अवैधानिक चीजें भी बांटते थे।‌ जबकि एमवाय अस्पताल में ऐसे मरीज जिनका कोई नहीं है उनके इलाज के लिए सहारा वार्ड पहले से ही बना हुआ है, यह विभाग अच्छे से काम कर रहा है। डीन ने ऐजाईल कम्पनी को निर्देश दिए है कि कोई भी व्यक्ति ऐसी हरकत करते दिखे तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाए। रात में सुरक्षा व्यवस्था को और चाकचौबंद किया जाए। कोई भी अनावश्यकक व अकारण घूमता मिले उससे मालूमात किया जाए। अकारण आने जाने वाले रात में वाहनों की जांच की जाए। 

अस्पताल परिसर को साफ एवं सुरक्षित रखना है

घनघोरिया ने कहा कि हम एमवाय अस्पताल के परिसर को साफ सुथरा एवं सुरक्षित बनाना चाहते है, जहां गरीब मरीजों का अच्छे से इलाज हो सके, मरीज सुरक्षित महसूस करे। सरकार द्वारा जनहित एवं जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सुविधाओं को बेहतर सुचारू रूप से कार्यवाहित कर एवं सरल बन सके ताकि हर गरीब को इलाज मिल सके, साथ ही दवाई उपलब्ध कराना, चिकित्सकों की उपलब्धता जटिल प्रक्रियाओं को सरल बनाना, मरीज के समय की बचत, उत्कर्ष उपचार के साथ चिकित्सा के क्षेत्र में नई रिसर्च को बढ़ावा देना एवं एमवाय अस्पताल को प्रदेश में अव्वल बनाना ही प्राथमिकता है।

Post a Comment

0 Comments