एमवाय अस्पताल पहुंचाया, मेडिकल कॉलेज की टीम अलर्ट
इंदौर। भेरू घाट पर हुए हादसे में घायल 8 मरीज एमवाय अस्पताल पहुंचे। सूचना मिलते ही एमजीएम मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया तुरंत अस्पताल पहुंचे व घायलों के उपचार की बेहतर व्यवस्था कराई। अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के साथ सभी विभाग अध्यक्ष को भी अलर्ट किया गया। डीन घनघोरिया स्वयं घायलों के इलाज के साथ व्यवस्था देख रहे है। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के अलावा अन्य डॉक्टरों को भी आपातकालीन विभाग में तैनात किए गए। रात 11.30 बजे जैसे ही अस्पताल में आठ घायल पहुंचे तुरंत एमवाय अस्पताल की टीम विभाग अध्यक्ष, कन्सलटेन्ट, नर्सिग आफिसर, सर्पोटिंग स्टाफ के साथ डीन घनघोरिया भी तत्परता से इस मास केजुल्टी में लग गए थे। अब तक 13 लोग एमवाय अस्पताल आ चुके है, जिसमें एक महिला को मृत लाया गया था, बाकी की स्थिति स्थिर है।



0 Comments