हर तलाश पूरी करने का प्रयास करेगा ‘तलाश समाचार’



 

तलाश... पूरी दुनिया ही नहीं बल्कि दुनिया का हर इंसान किसी न किसी तलाश में जुटा रहता है। कुछ लोग तो हरदम, हर पल, हर क्षण किसी न किसी बात का जवाब या वस्तु की तलाश में लगे ही रहते हैं। तलाश की इस जद्दोजहद में जरूरी नहीं कि हर तलाश पूरी हो जाए, लेकिन इस मामले में व्यक्ति कभी उम्मीद नहीं छोड़ता। यही कारण है कि जैसे-जैसे तलाश आगे बढ़ती है, उसे पाने की ललक भी उतनी ही तेजी से बलवती होती जाती है। 

कुछ लोग किसी बुजुर्ग में अपने पिता को खोजते हैं, कोई व्यक्ति अपने बॉस में अपने गॉडफादर की छवि देखता है, तो कोई डॉक्टर में भगवान को तलाशने लगता है। इसी बीच देवी देवताओं की तलाश में पुरातन काल से लोग मूर्तियों के साथ ही अन्य पाषाण के शिल्पों में भी ईश्वर की तलाश करते दिखाई देते हैं। यहां तक कि मनुष्य हजारों -करोड़ों सालों से धरती ही नहीं बल्कि सूर्य, चंद्रमा, मंगल, शनि के साथ ही अन्य ग्रहों पर अपने स्तर पर तलाश करता आ रहा है।  अगर यह कहा जाए कि मनुष्य की प्रकृति में ही तलाश है... तो गलत नहीं होगा।

ऐसे में इसी तलाश की ललक को पूरा करने के प्रयास के रूप में हम आपके लिए ला रहे हैं तलाश समाचार...। इसमें हमारी कोशिश होगी कि जीवन में हर तरह की तलाश की जिज्ञासा को समाप्त किया जा सके। समाचार पत्र तो बहुत हैं, लेकिन हमारी कोशिश व्यक्ति के मन में उठ रहे विचारों के ज्वार-भाटे के साथ ही उपज रहे सवालों और उनकी वैचारिक तलाश के निकट पहुंचा जा सके। साथ ही कोशिश यह भी होगी कि हर क्षेत्र चाहे वह सियासत हो, अध्यात्म हो, वैचारिक हो, साहित्यिक हो या फिर वैज्ञानिक हो, सभी अहम विषयों को छूते हुए उन पर वैचारिक संवाद  स्थापित हो। इसके लिए तलाश समाचार एक मंच के रूप में सदा आपके विचारों का सम्मान करेगा और आपकी हर तलाश को पूरा करने का प्रयास करेगा।

Post a Comment

1 Comments