इंदौर । नगर निगम के अपर आयुक्त स्वास्थ्य एवं भवन अनुज्ञा संदीप सोनी ने बताया कि आज कनाडिया रोड क्षेत्र में माफिया के विरुद्ध हुई कार्यवाही में कनाडिया रोड को पूरी तरह से गुमटी मुक्त कर दिया गया है। इस रोड पर और डायमंड कॉलोनी पर लगभग 120 से ज्यादा गुमटियां अवैध रूप से काबिज थीं।
इन सभी को तोड़ दिया गया है। इसी रोड पर बड़ी संख्या में मटन और चिकन की दुकानें भी अवैध रूप से खुल गई थी। जिनसे लोग परेशान थे। जिन्हें आज हटा दिया गया है। इन मटन चिकन की दुकान से क्षेत्र में काफी गंदगी भी होती थी। अब इस क्षेत्र को पूरी तरह से गुमटी और मटन चिकन की दुकानों से मुक्त कर दिया गया है।
1 Comments
Super
ReplyDelete