अम्बाह से महेन्द्र सिंह
तलाश समाचार।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा अंबाह से विधायक पद के दावेदार बृजकिशोर सखवार ने मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री का जोरदार स्वागत किया है। ज्ञात रहे कि बृजकिशोर सखवार ने मुरैना में जन आक्रोश रैली में पधारे मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का अपने सैंकड़ों साथियों के साथ मुरैना के टोल टैक्स पर जाकर जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर ब्रजकिशोर ने पूर्व मंत्री को अंबाह क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत कराया स्वागत करने वालों में रूप सिंह तोमर, विष्णु अग्रवाल ,रमेश स्वामी,अंकित उपाध्याय,अजय ठेकुले,अखिलेश शर्मा,जोगेंद्र पटेल,रिंकू पटेल,तरुणेश तोमर, गिरीश सखवार,आशू राणा,अंकित तोमर, दयाल सिंह, पुष्पेंद्र गहलौत,आशीष श्रीवास,रामू प्रजापति, अतेंद्र सखवार, दिनेश दंडौतिया,विवेक सैनी,भानु प्रताप सिंह,जितेंद्र गहलौत,रोहित गहलौत,रामभरत श्रीवास,राजू गुर्जवार आदि शामिल हैं।
1 Comments
Super
ReplyDelete