सेवा दिवस के रूप में मनाया गया आचार्य विन्रम सागर का अवतरण"दिवस, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र युवा मोर्चा नेता देवेंद्र प्रताप तोमर ने लिया संत श्री का आशीर्वाद

 


अम्बाह से अजय जैन

तलाश समाचार

शहर की जैन बगीची में अध्यात्मयोगी आचार्य विन्रमसागर महाराज जी का 59 वां स्वर्णिम जन्मदिवस बड़े ही भक्तिपूर्वक मनाया गया इस अवसर पर जैन समाज के लोगों ने अनेक सेवा कार्य भी  किए, सुबह के समय मे जिनेन्द्र देव का अभिषेक, पूजन एवं शांतिधारा हुई इस अवसर पर अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में देशभर से पधारे गुरुभक्त सुबह से ही आचार्य श्री के दर्शन करने के लिए व्याकुल थे उनका उत्साह चरम पर था। 


एक झलक दर्शन पा जाना सबका लक्ष्य था। जैसे ही आचार्य श्री का दर्शन मिला तो गुरुभक्त खुशी से जयकारा लगाते हुये खुशी से झूम उठे, कइयो ने तो भाव नृत्य किये एवं भजन भी गाये। दोपहर समय जैन बगीची में अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर रामू उपस्थित रहे, कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्ज्वलित कर एवं मंगलाचरण गाकर किया गया। 


आचार्य श्री का गुरुभक्तों के द्वारा पाद-प्रक्षालन बड़े ही श्रद्धापूर्वक किया गया साथ ही शास्त्र भेंट किये गये। इस अवसर पर आचार्य श्री का अष्टद्रव्यों से पूजन किया गया। इस मौके पर देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने कहा कि जैन बगीची में आचार्य संघ की उपस्थिति देखकर साक्षात तीर्थकर भगवान का दर्शन होना जैसा प्रतीत हो रहा है उन्होंने कहा कि आचार्य विन्रम सागर के संघ में 11 पिच्छी जैन साधु है ये नजारा किसी समोशरण से कम प्रतीत नहीं होता । इस मौके पर समाज की युवतियों एवं महिलाओं के द्वारा कई भक्ति नृत्य प्रस्तुत किये गए इस दौरान सभी ने भक्ति रस में डूबकर आनंद लिया। 


आचार्य श्री के अवतरण दिवस पर शहनाई बादको ने झूम उठा है त्रिभुवन सारा धन्य घड़ी आई है ... गुरु के स्वर्णिम जन्मदिवस की सबको बधाई है... की धुन बजाई अवतरण दिवस पर आये अतिथियों ने आचार्य श्री का मंगल आशीर्वाद लिया इस मौके पर आचार्य श्री विन्रमसागर जी ने अपने गुरु परम् पूज्य गणाचार्य 108 श्री विरागसागर जी महाराज का स्मरण कर जयकार लगाते हुये अपने उदबोधन में कहा कि हर व्यक्ति में कोई न कोई गुण अवश्य ही होता है आपको अपनी आंतरिक शक्ति को जानकर जागृत करने की आवश्यकता है आप वह सब कुछ कर सकते है जो पूर्व में किसी मानव ने किया है। आप स्वयं विचार कीजिए, जो भगवान बने है वह भी पहले मानव ही थे। उन्होंने उच्च आचरण किया, धैर्य और समतापूर्ण जीवन जिया तो वह पूज्यता को प्राप्त हुये।




कोई जन्म से न वैज्ञानिक होता है न नेता होता है न व्यापारी या अन्य कुछ व्यक्ति जब स्वयं परिश्रम करता है अपने लक्ष्य की ओर पल-पल बढ़ता है और तभी वह स्वयं की पहचान बनाता है आचार्य श्री ने कहा कि मनुष्य जन्म बहुमुल्य है अपनी शक्ति को सही दिशा में लगा दो तो सफलता आपके समक्ष आकर खड़ी हो पायेगी। अवतरण दिवस में देशभर से विभिन्न प्रान्तों एवं नगरों से पधारे गुरुभक्तों के द्वारा आचार्य श्री को अपने-अपने शहर में आने, प्रवास एवं चातुर्मास इत्यादि करने के लिए श्रीफल चढ़ा कर निमंत्रण किये। कार्यक्रम के समाप्ति पर चातुर्मास सिमिति व्दारा सामूहिक वात्सल्य (भोजन) की व्यवस्था की गई संध्या समय में 59 दीपों से भव्य मंगल आरती, भजन एवं भाव नृत्य की प्रस्तुति हुई।




Post a Comment

1 Comments

  1. Wynn casino opens in Las Vegas - FilmfileEurope
    Wynn's first hotel casino in Las Vegas since opening its doors in 1996, gri-go.com Wynn Las หาเงินออนไลน์ Vegas is the first hotel on the https://deccasino.com/review/merit-casino/ Strip to offer filmfileeurope.com such a large selection of herzamanindir

    ReplyDelete