मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश तथा संयुक्त सचिव
स्वच्छ भारत मिशन की गरिमामय उपस्थिति में हुई कार्यशाला
इन्दौर।
स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 हेतु
नगरीय निकार्यो की कार्यशैली को सृदृढ बनाये जाने हेतु उत्तर प्रदेश लखनउ के
नगरीय निकाय निदेशालय में एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्य सचिव युपी श्री दुर्गाशंकर
मिश्रा, संयुक्त सचिव एवं मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन सुश्री रूपा मिश्रा, एसबीएम
मिशन डायरेक्टर श्रीमती नेहा शर्मा, प्रिंसिपल सेकेटरी युडी श्री अमरित अभिजात की उपस्थिति
में आयोजित स्वच्छ त्यौहार 2022 के अंतर्गत निगमायुक्त प्रतिभा पाल द्वारा इंदौर के
स्वच्छता अभियान के संबंध में विस्तार से प्रेजेटेंशन दिया गया।
विदित हो कि नगरीय निकाय निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा निगमायुक्त प्रतिभा पाल को लखनउ में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नगरीय निकार्यो की कार्यशैली को सृदृढ बनाये जाने हेतु दिनांक 4 नवम्बर 2022 को आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में स्वच्छ सर्वेक्षणो में गत 6 वर्ष से इंदौर शहर द्वारा निरंतर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए, पुरे देश में प्रथम स्थान पर बने रहने की पृष्ठभूमि व कार्यशैली पर प्रेजेटेशन देने हेतु आमंत्रित किया गया था।
इस अवसर पर आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा प्रेजेटेशन के माध्यम से इंदौर के स्वच्छता अभियान के विस्तृत जानकारी देते हुए, बताया कि किस प्रकार से पूर्व में इंदौर में जगह-जगह कचरा पेटिया हुआ करती थी, जिस कचरा पेटी के आस-पास कचरे के ढेर लगा हुए होते थे, इसके पश्चात इंदौर ने स्वच्छता अभियान के तहत इंदौर को कचरा पेटी से मुक्त करते हुए, शहर के चिंहित वार्ड में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन चलाये, जिनका जीपीएस सिस्टम के माध्यम से मॉनिटरिंग किया जा रहा है, सभी कचरा संग्रहण वाहनो अपने निर्धारित रूट व समय पर अपने कार्य क्षेत्र में कार्य कर रहे है।
शहर में गीला-सुखा कचरा के साथ ही वर्तमान में हर
दिन 6 बिन की तर्ज पर 6 प्रकार का कचरा पृथक-पृथक संग्रहित किया जा रहा है। थैला बैंक,
बर्तन बैंक, डिस्पोजल फ्री क्षेत्र, जीरो वेस्ट इवेंट, जीरो वेस्ट शादी, नाला सफाई
अभियान, नाला क्रिकेट, नाला मेडिकल चेकअप, नाला फुटबॉल, नाला दंगल व अन्य गतिविधियेां
के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
साथ ही डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनो से संग्रहित कचरे को गारबेज कचरा ट्रांसर्फर स्टेशन तक किस प्रकार से पहुंचाया जा रहा है, इस सेग्रिगेट कचरे को किस प्रकार से टेªचिंग ग्राउण्ड पर डिसेंटलाईज्ड मटेरियल रिकवरी प्लांट व ड्राय वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट, कम्पोस्ट प्लांट में प्रोसेस किया जा रहा है। इसके साथ ही टेचिंग ग्राउण्ड में निर्माणधीन बायागैस प्लांट के संबंध में भी विस्तार से जानकारी देते हुए, बताया कि यह एशिया को बडा बायोगैस सीएनजी प्लांट है जहां पर गीले कचरे से बायोगैस का निर्माण किया जाकर उसे लोक परिवहन में उपयोग किया जा रहा है।
1 Comments
The Return to Player is a proportion of all the wagered cash that a slot pays again to its players. This signifies that, the more you play, the more the math works towards you, and the better the possibilities are of you strolling out of the casino with less cash in your pockets than when you came in. The desk beneath compiles a few of the the} house edges for quantity of} in style casino video games. Featuring 23 betting kiosks, nice food and drink specials and an enormous video wall for viewing one of the best video games — our Barstool Sportsbook has everything you want for a fantastic expertise. From your traditional favorites to all the most recent video games with cutting-edge know-how, there’s a slot machine for you. Take 카지노 benefit of mychoice® promotions and different offers at River City Casino and you could win cash, amazing prizes.
ReplyDelete