सत्यसाई चौराहे पर आई बस मे आग लगी, सभी यात्री सकुशल निकल गए

 

सत्यसाई चौराहे पर आई बस मे आग लगी,  सभी यात्री सकुशल  निकल गए

INDORE |एआईसीटीएसएल के सीईओ मनोज पाठक के अनुसार बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बस में प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की वजह से बस में आग लगी है  बस को अन्य वाहन से खींच कर निरंजनपुर ले जाया जा रहा है बस का इंश्योरेंस था



आई बस क्रमांक एमपी 09 पी ए 0204 - राजीव गांधी से निरंजनपुर की ओर जा रही थी। 

दुर्घटना - 4:45 पीएम के आसपास ,सत्यसाई चौराहे के ठीक पहले हुई। 

चालक - ताराचंद्र शर्मा

बस में 20 - 25 यात्री थे। चालक और स्थल पर कार्यरत कर्मचारी इलेक्ट्रीशियन शिवम वर्मा की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित हैं। कोई जनहानि नहीं हुई।



Post a Comment

1 Comments

  1. The problem is that typically there are few or no video poker games value enjoying in}. Video desk games are often an excellent different at casinos without quality video poker. This feature is only provided by explicit video poker variants. This wild card could be exchanged for whichever card from the deck 빅카지노 to assist players reach a successful poker hand.

    ReplyDelete